Himachal: मजारी में 400 लीटर कच्ची शराब व 5 लीटर लाहन बरामद
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 03:35 PM (IST)
बिलासपुर, (बंशीधर): थाना कोट कहलूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 400 लीटर कच्ची शराब के 2 ड्रम और 5 लीटर लाहण बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मजारी में एक व्यक्ति द्वारा घर के पीछे खाली जमीन पर कच्ची शराब की भट्ठी लगाकर लाहण तैयार की जा रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संबंधित जगह पर दबिश दी और वहां से कच्ची शराब के 2 ड्रम और 5 लीटर लाहण बरामद की है। आरोपी की पहचान मोहन सिंह निवासी मजारी तहसील श्री नयना देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने कच्ची शराब को नष्ट कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है

