Himachal: अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 3 जे.सी.बी. और 10 टिप्परों के साथ 3 लोग पकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 04:28 PM (IST)

ऊना, (विशाल): अवैध खनन पर कार्रवाई को लेकर एस.पी. अमित यादव स्वयं कार्रवाई करने के लिए देर रात फतेहपुर की स्वां नदी में पहुंचे। पुलिस ने जब अचानक फतेहपुर में दबिश दी तो खनन माफिया से जुड़े लोग सक्रिय अवस्था में पकड़े गए। रात के अंधेरे और कीचड़ का फायदा उठाकर कई चालक मौके से भाग निकले, लेकिन पुलिस ने कुछ वाहनों को कब्जे में लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस दौरान 3 जे.सी.बी. और 10 टिप्पर अवैध रूप से रेत से भरे हुए मिले, जिनमें से कई बिना नंबर प्लेट के थे। इस कार्रवाई में एस.एच.ओ. मैहतपुर अंकुश डोगरा भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान जे.सी.बी. और 2 टिप्परों के चालक मौके पर ही पकड़ लिए। घटनास्थल से जो लोग वाहनों को छोड़कर भागे हैं उनकी शिनाख्त पकड़े गए 3 लोगों से करवाई जा रही है। एस.पी. अमित यादव ने बताया कि इस संबंध में मिनरल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इनके खिलाफ दर्ज किए मामले

इस संबंध में जसवीर निवासी बनगढ़, राम कुमार निवासी जिंदबाड़ी तहसील नंगल पंजाब, हरविंदर सिंह निवासी संतोषगढ़, गुलशन कुमार निवासी दौलतपुर खड्ड, गुरप्रीत सिंह निवासी नाभा जिला पटियाला पंजाब, एक अज्ञात व्यक्ति व मान एंटरप्राइजिज और सैनी टेडर्स के खिलाफ दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News