Bilaspur: चिट्टे के साथ नेपाली मूल की युवती सहित 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 12:25 PM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): पुलिस थाना घुमारवीं की टीम ने रविवार को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह के समीप नाकाबंदी के दौरान एक कार से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चिट्टे की खेप आ रही है। जिस पर मुख्य आरक्षी आशू वर्मा की अगुवाई में घुमारवीं की टीम ने रविवार सुबह बलोह के पास नाकाबंदी की इस दौरान एक कार आई। पुलिस ने संबंधित कार को निरीक्षण के लिए रोका। कार में 3 लोग सवार थे।
तलाशी के दौरान कार से 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। कार में सवार आरोपियों की पहचान राहुल भारती (28) पुत्र देश राज निवासी मझखेतर डाकघर चनौल-तलेली, तहसील सुंदरनगर जिला मंडी, संदीप सिंह (26) पुत्र स्वरूप सिंह निवासी जब्बोवाल, डाकघर बेगोवाल जिला कपूरथला-पंजाब और अनु सिरपाली (20) स्थायी निवासी नेपाल के रूप में हुई है जो मौजूदा समय संदीप सिंह के साथ कपूरथला में रह रही है। डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।