हिमाचल में दिल दहला देने वाली घटना: अलमारी के नीचे दबकर 14 वर्षीय मोहित की मौ/त
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 06:01 PM (IST)
बरोटीवाला, (ठाकुर): थाना बरोटीवाला के बटेढ़ गांव में 14 वर्षीय बच्चे की अलमारी के नीचे दबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बटेढ़ गांव में कांगड़ा जिले के तहसील डाडासीबा गांव भलवाल का एक परिवार किराए के मकान में रहता है। बच्चे के माता-पिता एक कंपनी में काम करते हैं।
शाम को जब पिता हरजिंदर ड्यूटी से वापस कमरे पर पहुंचा तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था। फिर उसने किसी तरह कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि उनका बच्चा अलमारी के नीचे दबा हुआ था। उसे निजी अस्पताल झाड़माजरी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की और बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की। बच्चे का नाम मोहित चौधरी है, जोकि निजी स्कूल में पड़ता था।

