शिमला में पेयजल संकट को लेकर हाईकोर्ट की जल प्रबंधन निगम को फटकार, एक हफ्ते के भीतर मांगा जवाब

Tuesday, Jun 14, 2022 - 09:36 PM (IST)

शिमला (योगराज): स्मार्ट सिटी शिमला में पानी की कमी को लेकर एक बार फिर से हाहाकार मच गया है। राजधानी के कई इलाकों में 4 से 5 दिन बाद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है। लोग बावड़ियों का गंदा पानी पीने को मजबूर हो गए हैं। हालात 2018 जैसी ही हो गए हैं, जिसको देखते हुए हाईकोर्ट ने शिमला जल प्रबंधन निगम को फटकार लगाते हुए एक हफ्ते में संतोषजनक जवाब दायर करने को कहा है

शिमला में पानी की कमी को लेकर अधिवक्ता विजय अरोड़ा की तरफ से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शिमला जल प्रबंधन निगम से पूछा कि कंपनी ने 4 वर्षों में पानी की कमी को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए हैं, क्यों लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, जिस पर जल प्रबंधन निगम संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। हाईकोर्ट ने शिमला जल प्रबंधन निगम को ठोस प्लान के साथ एक हफ्ते में जवाब दायर करने को कहा है, साथ ही ऐसे भूमि मालिकों पर शिकंजा कसने को कहा है जो पानी को बेच रहे हैं।

कोर्ट ने कहा है कि पानी के स्रोतों पर किसी का निजी कब्जा नहीं हो सकता है। यह देश की संपत्ति हैं इसलिए नगर निगम को इनसे कब्जा हटाने के भी निर्देश दिए हैं ताकि स्थानीय लोगों को उन स्त्रोतों से पानी की आपूर्ति की जा सके। मामले की अगली सुनवाई 22 जून को तय की गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay