हाईकोर्ट ने 17 अधिवक्ताओं को बनाया वरिष्ठ अधिवक्ता

Friday, Mar 29, 2019 - 10:26 PM (IST)

शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 17 अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता का दर्जा प्रदान किया गया है। अधिसूचना के अनुसार अधिवक्ताओं में अनूप चिटकारा, आनंद शर्मा, अजय शर्मा, अशोक कुमार सूद, ब्रिज मोहन चौहान, बी.एन. मिश्रा, नरेश्वर सिंह चंदेल, नीरज गुप्ता, राजीव जीवन, रजनीश मनीकटाला, संजीव कुठियाला, रंजन शर्मा, सूर्या नारायण सिंह, सुरेश चन्द्र शर्मा, सुनीता शर्मा, वीरेंद्र सिंह चौहान और सुधीर ठाकुर को तुरंत प्रभाव से वरिष्ठ अधिवक्ता का दर्जा प्रदान कर दिया गया है।

बार एसोसिएशन के 27 सदस्यों ने किया था आवेदन

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता बनाए जाने के लिए हाईकोर्ट ने आवेदन मांगे थे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 27 सदस्यों ने वरिष्ठ अधिवक्ता का दर्जा प्रदान किए जाने के लिए आवेदन किया था। दिसम्बर माह में वरिष्ठ अधिवक्ता बनाए जाने के लिए मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। वरिष्ठ अधिवक्ता बनाते समय पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस कमेटी का गठन किया गया। मुख्य न्यायाधीश के अलावा वरिष्ठ न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी, न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान, प्रदेश महाधिवक्ता अशोक शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम दास वर्मा को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया था।

Vijay