अधिग्रहण के बाद सरकार के नाम हुई भूमि दोबारा भू मालिक को वापस नहीं की जा सकती : हाईकोर्ट

Thursday, Dec 01, 2022 - 12:03 AM (IST)

शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट ने भूमि अधिग्रहण के मामलों में महत्वपूर्ण व्यवस्था देते हुए कहा है कि अधिग्रहण के बाद सरकार के नाम हुई भूमि दोबारा भू मालिक को वापस नहीं की जा सकती। न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि सरकार अधिगृहीत भूमि वापस भू मालिक के नाम कर दे। कोर्ट ने कहा कि अधिग्रहण के बाद जब भूमि सरकार के नाम हो जाती है तो उस जमीन के इस्तेमाल को लेकर भू मालिक का कोई लेना-देना नहीं रहता। भू मालिक केवल उचित मुआवजे का हक रखता है। सरकार अधिग्रहण करने के पश्चात यह कहते हुए भूमि के मुआवजे से नहीं बच सकती कि अधिगृहीत भूमि उसे नहीं चाहिए। सरकार के पास ऐसी कोई शक्ति नहीं है कि वह अधिगृहीत भूमि संबंधित भू मालिक को वापस करे और न ही भू मालिक किसी भी आधार पर अधिगृहीत भूमि वापस मांगने का हकदार है। जब तक अधिग्रहण प्रक्रिया को ही चुनौती न दी हो तब तक भू मालिक अपनी भूमि वापस नहीं मांग सकता। 

मामले के अनुसार प्रार्थियों की जमीन का अधिग्रहण पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए नैशनल हाईवे अधिनियम-1956 के तहत किया गया था। नियमानुसार इसकी अधिसूचना 20 अक्तूबर 2020 को की गई। 11 दिसम्बर 2020 को अधिग्रहण की घोषणा कर दी गई इसलिए इसी दिन से अधिगृहीत भूमि सरकार के नाम हो गई। इसका अवार्ड भी 15 मार्च 2013 को पारित हो गया। प्राॢथयों का आरोप था कि अवार्ड पारित होने के बावजूद सरकार उन्हें मुआवजा राशि जारी नहीं कर रही है। एनएचएआई का कहना था कि अधिगृहीत भूमि वास्तविक सुरंग से ऊपर 60 मीटर दूर है इसलिए प्रार्थियों की भूमि सुरंग निर्माण के लिए नहीं चाहिए, न ही यह भूमि हाईवे प्रोजैक्ट के निर्माण में इस्तेमाल की जानी है। इन परिस्थितियों में एनएचएआई ने उक्त भूमि को वापस कर भू मालिकों द्वारा पुन: इस्तेमाल के लिए छोड़ने की अनुमति मांगी। कोर्ट ने कानूनी स्थिति स्पष्ट करते हुए एनएचएआई की मांग को अस्वीकार करते हुए आदेश दिए कि वह प्रार्थियों की जमीन की मुआवजा राशि 4 सप्ताह के भीतर जारी करे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay