हाई वोल्टेज तारों से निकली चिंगारी से भड़की आग

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 10:25 AM (IST)

बडूखर (सुनीत) : क्षेत्र में गर्मियों का दौर शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। अभी 2 दिन पहले ही हटली पंचायत में जंगल में आग लगने से काफी नुकसान हुआ था अब ताजा मामला आज दोपहर को उपमंडल फतेहपुर की पंचायत हटली के गांव तुहारड में देखने को मिला जहां बिजली की हाई वोल्टेज तारों से निकली चिंगारी से लोगों के घरों के पास सूखे घास में अचानक आग लग गई। चिंगारियां को सड़क में कार्यरत मनरेगा मजदूरों ने देखा और देखते ही देखते चिंगारियों के कारण नीचे फैले सूखे पत्ते और सूखे घास से आग फैलती गई और पूरे जंगल को चपेट में ले लिया। इस पर वहां काम कर रहे मजदूरों ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को आग लगने की जानकारी दी।

जंगल में लगी आग को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। आग धीरे-धीरे लोगों के घरों की तरफ  बढ़ने लगी। आग की लपटें ज्यादा भड़कते देखकर दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई। थोड़ी देर में दमकल विभाग की टीम ने पहुंच कर ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद अनिल कुमार, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार, सुरजीत ङ्क्षसह की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने से रवि कुमार, करनैल सिंह, वकील चंद, परशोत्तम लाल आदि लोगों की निजी भूमि में लगे खैर व नींबू के पेड़ जल गए। निजी भूमि में हुए नुकसान का कुल आंकलन 40 हजार बताया जा रहा है जबकि अग्निशमन चैकी फतेहपुर प्रभारी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि 10 लाख की संपति व 2 घरों को जलने से बचाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News