यहां बड़े हादसे के इंतजार में विद्युत विभाग, घरों के ऊपर से गुजर रहीं हाई वोल्टेज तारें

Thursday, Nov 07, 2019 - 03:49 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर में विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर-2 बनेड में विद्युत शिकायत कक्ष के समीप हाई वोल्टेज बिजली की तारें सरेआम हादसे को न्यौता दे रही हैं। जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी आकिब खान ने कहा कि उनके और साथ लगते घरों की छतों से हाई वोल्टेज बिजली की तारें गुजर कर जा रहीं हैं। इससे लोगों की जान को खतरा उतपन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि बिजली की एचटी तारों से हर वक्त हादसे का अंदेशा बना रहता है।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की इस लापरवाही के कारण बुजुर्ग और बच्चों का छतों पर जाना वर्जित करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस कारण किसी भी चीज के टकराने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग से बात भी की गई लेकिन अभी तक तारों को बदलने के लिए कोई विकल्प नहीं खोजा गया है।

स्थानीय लोगों ने विभाग से तारों की दिशा बदलने के लिए अलग से खंभा लगाए जाने की मांग की है। इसके अलावा अगर विभाग तारों की जगह केबल का प्रयोग करे तो समस्या हल हो सकती है।

Vijay