POK में सेना की एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल में High Alert, जयराम ने दी यह प्रतिक्रिया(Video)

Thursday, Feb 28, 2019 - 03:53 PM (IST)

शिमला (योगराज): पीओके में भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में सरकार ने हाई अलर्ट कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर के साथ लगते क्षेत्र महत्वपूर्ण स्थानों पर सरकार ने अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा का गगल एयरपोर्ट, योल कैम्प, शिमला और कुल्लू के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि देश में जल्द हालात ठीक होंगे। हिमाचल में हालांकि पुलिस की तरफ से पहले ही सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर दिया गया था और हवाई अड्डों, सैनिक ठिकानों के साथ प्रदेश में बिजली परियोजनाओं और नदियों पर बने बड़े बांधों की सुरक्षा पुख्ता किए जाने के भी निर्देश जारी किए गए है।


 

Ekta