पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हिमाचल में नशा सप्लाई करने वाला पंजाब से गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 05:56 PM (IST)

सोलन (अमित): पुलिस ने हैरोइन के साथ गिरफ्तार शिमला के 2 युवकों के मामले में अब पंजाब से हिमाचल में हैरोइन सप्लाई करने के आरोप में एक सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है। एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस द्वारा जिला में हैरोइन और अन्य ड्रग्स की तस्करी पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने 7 बड़े हैरोइन तस्करों के नैटवर्क को ध्वस्त किया है। कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि शिमला से 2 युवक हैरोइन खरीदने के लिए जीरकपुर गए थे और वे वहां से 6.17 ग्राम हैरोइन लेकर शिमला जा रहे हैं। इस सूचना पर स्पैशल टीम ने शिमला निवासी मेहुल और अचल बरागटा को हैरोइन की खेप के साथ दोहरी दीवार सोलन में गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि ये दोनों आरोपी पंजाब के एक हैरोइन तस्कर रोहित से लगातार हैरोइन खरीदते आ रहे हैं।
पुलिस ने रोहित की तलाश शुरू की लेकिन वह इन युवकों के पकड़े जाने के बाद भूमिगत हो गया था। पुलिस टीम ने आरोपी सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और आरोपी रोहित सहगल (34) निवासी बलटाना तहसील जीरकपुर जिला मोहाली (पंजाब) को शुक्रवार रात्रि पंजाब के मनीमाजरा से गिरफ्तार कर लिया। उसे सोलन लाया गया है। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी पिछले 7 वर्षों से हिमाचल प्रदेश के सैंकड़ों युवाओं को हैरोइन तस्करी कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौर रहे कि सोलन पुलिस द्वारा अभी तक बाहरी राज्यों के 56 नशा सप्लायरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here