32.79 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

Monday, Oct 21, 2019 - 10:03 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर थाना पुलिस व स्पैशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट मंडी की संयुक्त टीम द्वारा 32.79 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी को सोमवार को एसीजेएम कोर्ट सुंदरनगर हकीकत धांडा के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब आरोपी को दोबारा बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बता दें कि रविवार सुबह सुंदरनगर पुलिस व एसआईयू मंडी ने सुंदरनगर में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित सलापड़ में नाकाबंदी के दाैरान एचआरटीसी बस में सफर कर रहे संदीप शर्मा (33) पुत्र शिवराम शर्मा निवासी बीएसएल कालाेनी, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी के कब्जे से 32.79 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया था। एसडीपीओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने आरोपी को 3 दिन का पुलिस रिमांड मिलने की पुष्टि की है।

Vijay