Bilaspur: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बोलेरो गाड़ी से चिट्टा बरामद, 3 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 03:29 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना सदर पुलिस की टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो जीप से 3.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में गाड़ी में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर पुलिस की टीम ने मंडी-भराड़ी क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की रूटीन चैकिंग कर रही थी। तभी वहां से गुजर रही एक बोलेरो गाड़ी (HP 06A-9995) को पुलिस ने निरीक्षण के लिए रोका, जिसमें 3 युवक सवार थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 3.66 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस टीम ने चिट्टे काे कब्जे में लिया, वहीं आराेपियाें काे भी हिरासत में ले लिया।

आरोपियों की पहचान गाड़ी चालक महेश्वर सिंह (42) पुत्र निवासी बैहना जट्टा व रविंद्र कुमार (35) निवासी बैरी दडोलां, डाकघर बैहना जट्टा, जिला बिलासपुर और सुशील (28) निवासी पट्टा, डाकघर नसवाल, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में की गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि नशा तस्करी के आरोप में तीनों युवकों के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है कि वे यह नशा कहां से लाए थे और कहां सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस मामले की आगामी तफ्तीश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News