चिकन की दुकान में पुलिस की रेड, 23.72 ग्राम चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार

Tuesday, Sep 03, 2019 - 10:09 PM (IST)

शिमला: राजधानी के शोघी में पुलिस ने चिकन की एक दुकान में रेड डाली। दुकान से पुलिस को 23.72 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने रोहड़ू के रहने वाले जसपाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया जसपाल शोघी में चिकन की दुकान करता है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह आरोपी चिट्टा और शराब का धंधा करता है तभी पुलिस ने दुकान को लेकर कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में यह पता लगा रही है कि उसे यह चिट्टा कौन सप्लाई करता है और कहां से आता था? जल्द ही आरोपी इसको लेकर खुलासा कर सकता है।

आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

पुलिस शीघ्र ही आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस को शक है कि इसके पीछे कोई बड़ा तस्कर होगा। ऐसे में पुलिस बड़े तस्कर की तलाश में जुटी है लेकिन फिलहाल आरोपी पुलिस पूछताछ में बड़े तस्करों का राज नहीं खोल रहा है। मामले की पुष्टि डीएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने की है।

Vijay