Una: अम्ब पुलिस ने नाके पर कार से बरामद किया चिट्टा, हमीरपुर के 3 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 01:15 PM (IST)
अम्ब (अश्विनी): अम्ब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से चिट्टा बरामद करते हुए जिला हमीरपुर के 3 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात्रि हैड कांस्टेबल अनुष कुमार, हैड कांस्टेबल किशोरी लाल,आरक्षी सौरभ सरपाल, गृह रक्षक आशिक अली, वेद प्रकाश व विशाल कुमार पर आधारित पुलिस टीम स्वां नदी के किनारे चुरुरु (निर्माणाधीन पुल के निकट) में नाका लगाए हुए थी। इस दौरान लोहारली की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार को पीछे मोड़ने का प्रयास करने लगा। इस बीच पुलिस टीम ने कार को रोक लिया, जिसमें 3 युवक सवार थे। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो कार से 2.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एसएचओ अम्ब गौरव भाद्वाज ने बताया कि पुलिस ने कार चालक सुनील कुमार (21) निवासी गांव करनडोला, डाकघर पुत्रियां, तहसील नादौन, केशव कालिया (24) व अमित कालिया दोनों निवासी गांव जंदली राजपूतां, डाकघर रंगस, तहसील नादौन व जिला हमीरपुर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here