पुलिस की एक और कामयाबी, हैरोइन व चरस के साथ दबोचा युवक

Friday, Jun 14, 2019 - 10:51 PM (IST)

शिमला: राजधानी में मादक पदार्थों का कारोबार थमता नजर नहीं आ रहा है। इसका अंदाजा रोजाना युवा लोगों से पकड़े जा रहे मादक पदार्थों से लगाया जा सकता है। हालांकि तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस का अभियान जारी है। बावजूद इसके युवा मादक पदार्थों की तस्करी करने से नहीं हट रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को ढली में एक युवक को चिट्टे व चरस के साथ दबोचा है। युवक की पहचान नरेश कुमार (30) गांव सावा ठियोग के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कामयाबी पुलिस को गाड़ियों की चैकिंग के दौरान मिली है। पुलिस की टीम ढली में जब वाहनों की चैकिंग कर रही थी तो एक ट्रक (HP07-1888) को भी चैकिंग के लिए रोका।

31.32 ग्राम हैरोइन और 105 ग्राम चरस बरामद

इस दौरान ट्रक चालक के कब्जे से 31.32 ग्राम हैरोइन और 105 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक से पुलिस गंभीरता से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि शायद इसके पीछे कोई बढ़ा तस्कर होगा। यह युवक ट्रक में इन मादक पदार्थों को कहां ले जा रहा था और किस जगह से लाया था। इसका अभी पुलिस की जांच में पता नहीं चल पाया है। पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इसका पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने चिट्टा को कहां सप्लाई करना था। पुलिस जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। डी.एस.पी. शिमला प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay