यहां संभलकर चलना, चंडीगढ़-मनाली NH पर भारी बारिश से भूस्खलन

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 05:45 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): राष्ट्रीय राजमार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर भारी बारिश से भूस्खलन शुरू हो गया है। स्वारघाट से लेकर बिलासपुर तक बीच रास्ते भूस्खलन होता रहा, हालांकि भूस्खलन को देखते हुए लोकनिर्माण विभाग भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। विभाग ने जेसीबी मशीनें लगाकर अवरुद्ध सड़क को मौके पर खोला और ट्रैफिक बहाल किया।
PunjabKesari

यहां अकसर बारिश के दिनों में होता है भारी भूस्खलन
बताया जाता है कि शनिवार को रुक-रुक कर भूस्खलन होता रहा। जेसीबी मशीन साथ-साथ मिट्टी को हटाती रही। बता दें कि यहां अकसर बारिश के दिनों में भारी भूस्खलन होता है और उससे ट्रैफिक जाम होना यह आम बात है। लेकिन लोक निर्माण विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस हर समय बारिस के दिनों में यहां तैनात रहती है।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News