सरकारी स्कूल का हैरान कर देने वाला वीडियो, पढ़ाई नहीं बच्चे करते हैं ये काम

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 05:57 PM (IST)

चौपाल (सतीश): शिमला के चौपाल में पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में बच्चों से लेबर का काम करवाया जा रहा है। बच्चों से काम करवाने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे स्कूली बच्चों से ईंटों का ट्रक खाली करवाया जा रहा है। वीडियो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिड़गांव का है। जब मामले की जांच पड़ताल कर गई तो पता चला कि स्कूल प्रबंधन ने पैसे बचाने के चक्कर में इन मासूम विद्यार्थियों से ईंट से भरा ट्रक खाली करवा दिया। इतना ही नहीं लड़कियों को भी ईंट की ढुलाई में लगा दिया।
PunjabKesari

मगर साहब शायद ये भूल गए हैं कि इन बच्चों को इनके अभिभावक बहुत मेहनत के बाद स्कूल इस उम्मीद से भेजते हैं कि उनके बच्चों को आज के दौर की जरूरी आधुनिक शिक्षा मिल सके ना कि ईंट के ट्रक खाली करवाने के लिए। देश के भविष्य से मजदूरी का काम करवा कर ईंट का पूरा ट्रक अन्लोड करवाना कितना सही हैं। यह तस्वीरें अपने आप में शिक्षा महकमे के दावों की पोल खोलने वाली हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News