कुल्लू की बंजार घाटी में 4 बीघा भूमि पर बनेगा हैलीपैड

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 12:22 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम): कुल्लू जिला के पर्यटन स्थल जलोड़ी दर्रे सहित बंजार घाटी के अनेक पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं। नैसर्गिक सौंदर्य से लबालब बंजार के अनछुए पर्यटन स्थल पर्यटन की दृष्टि से अहम स्थान रखते हैं, जिससे यहां हर साल हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं, ऐसे में पर्यटन विभाग ने बंजार में हैलीपैड निर्माण करने का निर्णय लिया है। पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग ने मनाली के बाहंग में कुछ साल पहले हैलीपैड का निर्माण किया है, लेकिन इसकी तर्ज पर अब बंजार क्षेत्र में 4 बीघा भूमि पर हैलीपेड बनाया जाएगा। हालांकि पर्यटन विभाग ने काफी समय पहले बंजार में हैलीपैड बनाने का फैसला लिया था लेकिन इसके लिए जमीन नहीं मिलने से निर्माण कार्य अधर में लटक गया था। 

पिछले दिनों बंजार के 4 स्थानीय लोगों ने हैलीपैड के लिए जमीन देकर पुण्य का कार्य किया है। पर्यटन विभाग अब हैलीपैड निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने में जुट गया है, इसके बाद हैलीपैड के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। बंजार में हैलीपेड का निर्माण होने से ऐतिहासिक पर्यटन स्थल रघुपुर गढ़, लांबालांबरी, सरसोलसर व सोझा आदि अनेक पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार होंगे। जिला पर्यटन अधिकारी भाग चंद नेगी ने कहा कि बाहंग के बाद अब बंजार में भी हैलीपैड का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए इन दिनों स्थानीय लोगों ने पर्यटन विभाग को भूमि दान की है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग अब एस्टीमेट तैयार करने में जुट गया है। इसके बाद विभाग हैलीपैड की मंजूरी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज देगा। उन्होंने कहा कि स्वीकृति मिलने के बाद बंजार में हैलीपैड का निर्माण किया जाएगा, जिससे बंजार के अनेक पर्यटन स्थल विकसित होंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News