हैलीकॉप्टर से केलांग भेजी VVPAT-EVM

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 10:48 AM (IST)

केलांग: रोहतांग दर्रे के देर से खुलने की आशंकाओं के मद्देनजर चुनाव आयोग ने रविवार को विशेष हैलीकॉप्टर से वी.वी. पैट एवं ई.वी.एम. मशीनें भुंतर से केलांग पहुंचाईं। मंडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला लाहौल-स्पीति विधानसभा चुनाव क्षेत्र देश का सबसे दुर्गम और कठिन क्षेत्र माना जाता है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति का सम्पूर्ण क्षेत्र अभी भी 5 से 8 फुट तक बर्फ से ढका हुआ है।

रविवार को निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू करने की घोषणा के साथ हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने भी किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है। लाहौल-स्पीति जिला के निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार दोरजे ठाकुर ने बताया कि रविवार को पवन हंस हैलीकॉप्टर द्वारा कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे से लाहौल के लिए 183 वी.वी. पैट और ई.वी.एम. मशीनें केलांग पहुंचाई गईं। उन्होंने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव में कुल 23,979 मतदाता वोट डालेंगे जिसके लिए लाहौल में 63 और स्पीति में 29 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। ठाकुर ने कहा कि स्पीति के लिए अलग से ई.वी.एम. मशीनें काजा भिजवाने के बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News