Himachal: शिमला के ढली हैलीपोर्ट से जल्द शुरू होगी हैली टैक्सी सेवा, 3 हवाई रूटों पर मिलेगी सुविधा
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 11:44 AM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर ढली के समीप बने हैलीपोर्ट से जल्द हैली टैक्सी शुरू होगी। इस हैलीपोर्ट से 3 हवाई रूटों पर हैली टैक्सी का संचालन होगा। हालांकि इस हैलीपोर्ट से बीते अगस्त माह से हैली टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना थी, लेकिन औपचारिकताएं पूरी न होने के चलते उस समय ढली हैलीपोर्ट ऑप्रेशनल नहीं हो पाया था और मानसून के चलते भी इस हैलीपोर्ट से उड़ानें शुरू नहीं हो पाई थीं। अब जब मौसम अनुकूल बना हुआ है तो अब डायरैक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) से ऑप्रेशनल ऑथराइजेशन सर्टीफिकेट मिलते ही यहां से हैली टैक्सी के अलावा आपात स्थिति में उड़ानें शुरू हो सकेंगी। उम्मीद है कि नवम्बर माह से यहां से हैली टैक्सी की सौगात मिलना शुरू हो जाएगी।
बताते चलें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शिमला के समीप ढली हैलीपोर्ट से रिकांगपिओ, कुल्लू और शिमला-चंडीगढ़-मंडी रूट पर हैली टैक्सी सेवाएं शुरू करने की हरी झंडी दी है। डीजीसीए की निरीक्षण टीम ने बीते जून माह में ढली हैलीपोर्ट का निरीक्षण किया था। इस दौरान डीजीसीए की टीम ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। इस दौरान पूर्व में जो आपत्तियां इस हैलीपोर्ट को लेकर लगाई गई थीं, उस पर हुए कार्यों को भी देखा।
डीजीसीए की निरीक्षण टीम ने आपत्तियां लगने के बाद हुए कार्यों को लेकर संतोष जताया है। ढली हैलीपोर्ट में 50 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था के अलावा वीआईपी लॉन्ज व रिसैप्शन काऊंटर आदि भी मौजूद हैं। संजौली-ढली बाईपास के समीप बने इस हैलीपोर्ट का निर्माण 18 करोड़ रुपए की लागत से हुआ था।
गौरतलब है कि 12 जनवरी, 2022 को इस हैलीपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद भी यह ऑप्रेशनल नहीं हो पाया है और हैली टैक्सी जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से ही संचालित हो रही है। ढली हैलीपोर्ट क्रियाशील होने के बाद हैली टैक्सी के लिए जुब्बड़हट्टी नहीं जाना पड़ेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here