बर्फ की मोटी चादर से ढके सिरमौर के ऊपरी इलाके, हरिपुरधार क्षेत्र में फंसे Tourists, अंधेरे में डूबे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 01:43 PM (IST)

नाहन (सतीश) : सिरमौर जिला के ऊपरी इलाके में भारी बर्फबारी हुई है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर यातायात पर पड़ा है यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप होने के कारण यहां बड़ी संख्या में पर्यटक भी फंसे हुए हैं।
PunjabKesari

पर्यटकों का कहना है कि यातायात ठप होने से परेशानी जरूर हो रही है और मगर वह जमकर क्षेत्र में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं बाहरी राज्यों से यहां पहुंचे पर्यटक बेहद खुश नजर आए।
PunjabKesari

वहीं बर्फबारी के चलते दर्जनों छोटे-बड़े वाहन इन इलाकों में फंसे हुए हैं। कई इलाके में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है और लोग कई इलाकों में पिछले 2 दिनों से अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। इलाके में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है ।लगता यही है कि यहां लोगों की मुश्किलें और बढ़ने वाली है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News