लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मनाली में बर्फ के फाहों के बीच झूमे सैलानी
punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 08:22 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बर्फबारी से जिले के अधिकतर क्षेत्रों में बिजली-पानी की समस्या गहरा गई है। लाहौल के ऊंचाई वाले गांवों कोकसर, डिम्फुक, सिस्सू, नर्सरी, गोंदला, प्यूकर, जिस्पा, दारचा, योचे, छिका, रौरिक, नैनगाहर, गवाड़ी, चौखंग और मायड़ घाटी में ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व पानी गुल है लेकिन विभाग के कर्मी बर्फबारी में भी आपूर्ति सुचारू करने में जुटे हुए हैं। लाहौल सहित समस्त स्पीति घाटी में भी बर्फबारी का दौर जारी है। रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला, कुंजुम जोत और बारालाचा दर्रे में भी बर्फ के ढेर लग गए हैं। इन दर्रों में हर रोज भारी बर्फबारी हो रही है। अटल टनल के दोनों छोर में भारी बर्फबारी हो रही है। यहां 2 फुट ताजा बर्फ जमा हो गई है। हालांकि बीआरओ द्वारा सड़क बहाली का काम जारी रखा गया लेकिन उसे बाद भी सड़क में डेढ़ फुट बर्फ जमा है लेकिन सड़क किनारे 3 फुट से अधिक बर्फ की मोटी परत जमा हो गई है।
सैलानियों के लिए स्नो प्वाइंट बना नेहरू कुंड
मनाली की ओर धुंधी से नेहरू कुंड तक भारी बर्फबारी हो रही है जबकि पर्यटन नगरी मनाली में भी 3 इंच बर्फ की चादर बिछ गई है। मनाली आने वाले सैलानियों को इन दिनों मनाली में ही बर्फ के फाहों के बीच झूमने का मौका मिल रहा है। भारी बर्फबारी से उन्य पर्यटन स्थल बंद हैं, जिससे मनाली व आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या गहरा गई है। वीकैंड के कारण पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है। नेहरू कुंड सैलानियों के लिए स्नो प्वाइंट बना है लेकिन भारी ट्रैफिक जाम सभी के लिए सरदर्द बना हुआ है। लाहौल-स्पीति के सभी मार्ग बर्फबारी से बंद हैं। बस सेवा भी पिछले 4 दिनों से प्रभावित है।सिस्सू से लेकर साऊथ पोर्टल के कैंपस एरिया तक आपातकालीन स्थिति में 4x4 गाड़ियां आ सकती हैं। साऊथ पोर्टल कैंपस से मनाली की तरफ हर प्रकार की गाड़ियों के लिए अभी तक सड़क बंद है।
होटलों के आसपास ही बर्फबारी का आनंद लें पर्यटक : डीएसपी
डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि होटलों के आसपास ही बर्फबारी का आनंद लें। पर्यटकों को नेहरू कुंड से आगे जाने की अनुमति नहीं है। पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ी है तथा पर्यटन स्थल बंद हैं, जिससे नेहरू कुंड मनाली व रांगड़ी के बीच ट्रैफिक जाम लग रहा है। पुलिस जवान ट्रैफिक सुचारू करने में जुटे हुए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here