Himachal: किन्नौर में भारी हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 2 NH सहित लगभग 90 संपर्क मार्ग बंद
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 02:35 PM (IST)
रिकांगपिओ (रिपन/राजकुमार): हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार शाम से जारी हिमपात के चलते जिला में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। भारी हिमपात के चलते जिला के लगभग 90 संपर्क सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गए हैं, जिनमें कल्पा ब्लॉक में 19, निचार ब्लॉक में 13 तथा पूह ब्लॉक में 57 संपर्क सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। वहीं जिला में हो रहे भारी हिमपात के कारण पवारी से समधू एनएच 5 तथा पवारी से कल्पा एनएच 505 भी अवरुद्ध हो गया है।
अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित
इसके अलावा हिमपात के कारण जिला के अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है। हिमपात के कारण पूह क्षेत्र के लिप्पा, आसरंग, चांगों तथा शलखर आदि में, रिकांगपिओ क्षेत्र के अंतर्गत रल्ली, शारवो व शोंगठोंग में, सांगला क्षेत्र के अंतर्गत सांगला, कुप्पा तथा जीरा फार्म में, भावनगर के अंतर्गत डेट सुंगरा, काचरंग , नाथपा तथा सुंगरा आदि में तथा टापरी के अंतर्गत किल्बा ,ठिकरू, पूनंग, छोलतू, अप्पर ब्रुआ तथा नागासारिंग आदि में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।
नकदी फसलों के लिए बर्फबारी संजीवनी
वहीं इस बर्फबारी जिला किन्नौर की नकदी फसलों सेब, अखरोट, चुल्ली तथा राजमास आदि के लिए संजीवनी माना जा रहा है क्योंकि इस माह में हुए हिमपात से आने वाले समय में नगदी फसलों की अच्छी पैदावार होती है। जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों कल्पा, कुन्नू चारंग, छितकुल, सांगला, चांसू, बटसेरी, नाकों, आसरंग तथा हांगों आदि में एक से डेढ़ फुट तथा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित अन्य मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पूह, रोपा, पांगी, यंगपा, भावा वैली तथा मीरू आदि में 8 से 10 इंच तक ताजा हिमपात दर्ज किया गया।
रिकांगपिओ डिपो की 6 बसें फंसींं
वहीं रिकांगपिओ डिपो के सहायक अड्डा प्रभारी सुमन नेगी ने बताया कि बर्फबारी जिला किन्नौर के सभी लोकल रूटों पर बस सेवा बाधित है तथा निगम की 4 बसें सपिलो, एक बस मलिंग तथा एक बस काजा में फंसी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि रामपुर, शिमला तथा चंडीगढ़ आदि बाहरी क्षेत्रों के लिए टापरी से बसें भेजी जा रही हैं।
जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
वहीं जिला में हो रही बर्फबारी को देखते हुए किन्नौर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। कार्यकारी उपायुक्त डाॅ. शशांक गुप्ता ने बताया कि जिला में हुई बर्फबारी के कारण अधिकतर संपर्क सड़क मार्गों सहित 2 एनएच अवरुद्ध हो गए हैं । उन्होंने स्थानीय लोगों, पर्यटकों व ट्रैकरों से अनावश्यक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की है, ताकि कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि बर्फबारी के रुकते ही अवरुद्ध हुए एनएच, संपर्क सड़क मार्गों तथा विद्युत आपूर्ति की बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 8580819827, 9459457587, 01786-223151,52, 53, 54 व 55 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करने की अपील की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here