हिमाचल में भारी बर्फबारी,  बर्फ से लिपटे पेड़-पौधे प्रक्रति की सुंदरता को लगा रहे चार चांद

Wednesday, Jan 08, 2020 - 10:21 AM (IST)

ठियोग (सुरेश) : हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से ही रही हल्की बर्फबारी के बाद आज जमकर बर्फबारी हो गई है। देर रात से शुरू हुई ये बर्फबारी अब लगातार जारी है और करीब 1 से 2 फिट मध्यम इलाके में जम चुकी है और ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में ये बर्फ 3 से 4 फिट हो सकती है। इस बर्फबारी से जहां दृश्य मनमोहक हो चुका है।

हर तरफ बर्फ से लिपटे पेड़ पौधे प्रक्रति की सुंदरता को चार चांद लगा रहा है। हिमाचल प्रदेश में हो रही ये बर्फबारी बागवानों के लिए संजीवनी का काम कर रही है।लेकिन इस बर्फबारी से आम जन जीवन भी प्रभावित हो जाता है ऊपरी इलाको का देश भर से संपर्क टूट जाता है। बिजली बाधित हो जाती है और सड़क सुविधा पूरी तरह से बन्द हो जाती है जिससे लोगों को खासी परेशानी हो जाती है।

Edited By

Simpy Khanna