हिमाचल में अगले 2 दिन भारी बारिश बरपा सकती है कहर, रेड अलर्ट जारी (Video)

Friday, Aug 16, 2019 - 05:09 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): हिमाचल में पहले ही कुदरत अपना जमकर कहर बरपा रही है लेकिन अब अगले 2 दिन यानि शनिवार और रविवार आफत की बारिश होने वाली है। जहां पिछले 24 घंटों में प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, मंडी और सिरमौर में भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं 17 तथा 18 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के उत्तरी जिला चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, ऊना, हमीरपुर में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर, कुल्लू में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

निर्देशक मौसम विभाग मनमोहन सिंह ने कहा कि अभी भी पिछले साल के तुलना 1 अगस्त से 16 अगस्त तक 23 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। वहीं मनमोहन सिंह ने कहा कि 19 अगस्त से 23 अगस्त तक बारिश में कुछ कमी आने के आसार दिख रहे है। परंतु 24 अगस्त से फिर मानसून सक्रिय होने के पूरे आसार बने हुए हैं। अभी प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में धुंध भी पूरी तरह से छाई हुई है।
 

Ekta