हिमाचल में 17 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, 10 जिलों में यैलो व ऑरैंज अलर्ट जारी

Tuesday, Jul 13, 2021 - 11:35 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में बारिश का दौर जारी है और आगामी 4 दिनों में भी बारिश का यह क्रम जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर इलाकों में अगले 4 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और 10 जिलों में भारी वर्षा का यैलो व ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने खराब मौसम की आशंका के चलते आम लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश के मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में 17 जुलाई तक भारी बारिश होने की आशंका है, जिसे लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 17 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दिन मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में ऑरैंज अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि 19 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा।

नदी-नालों से दूर रहने की दी सलाह

उन्होंने बरसात के मद्देनजर पर्यटकों व आम लोगों को नदी-नालों के आसपास न जाने की सलाह दी है। इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान कांगड़ा जिले के शाहपुर में सर्वाधिक 264 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा धर्मशाला में 230, पालमपुर में 210, नगरोटा सूरियां व गुलेर में 154, गग्गल में 149, पांवटा साहिब में 136, जतोन बैरेज में 135, जोगिंद्रनगर में 124, बैजनाथ में 115, खेरी में 96, ऊना में 88, सोलन में 79, सुजानपुर टीहरा में 72, मंडी में 66, उदयपुर व शिलारू में 60.60, तीसा में 58, कोटखाई में 57, राजगढ़, नारकंडा व देहरा गोपीपुर में 54.54 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

Content Writer

Vijay