हिमाचल में सक्रिय हुआ मानसून, 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

Friday, Jul 05, 2019 - 10:40 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आने वाले 3 दिनों तक झमाझम बारिश होने की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है। वीरवार से ही प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही जो शुक्रवार को भी जारी रही। शुक्रवार को शिमला में दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते  लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

11 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की ओर से प्रदेशभर में 6, 7 और 8 जुलाई को अलर्ट जारी किया गया है। इसका असर मध्यम पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी, कुल्लू, चम्बा और मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शनिवार से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 11 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

धर्मशाला में 58 मिलीमीटर बारिश दर्ज

वीरवार की रात से शुक्रवार सुबह तक धर्मशाला में 58 मिलीमीटर, कसौली में 42, नयनादेवी में 34, पांवटा साहिब में 27, भोरंज में 24, पच्छाद में 23, पालमपुर में 21, सोलन में 19, रामपुर में 17 व हमीरपुर में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।

तापमान पर एक नजर

शुक्रवार को शिमला में अधिकतम तापमान 25.5, सुंदरनगर में 29.7, भुंतर में 30.6, कल्पा में 20.6, धर्मशाला में 28.2, ऊना में 34, नाहन में 26.3, केलांग में 19.6, पालमपुर में 28.0, सोलन और मनाली में 25, कांगड़ा में 28, मंडी में 28.5, बिलासपुर में 32.8, हमीरपुर में 32.2, चम्बा में 34.1, डल्हौजी में 21.7 तथा कुफरी में 18.7 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Vijay