मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, अगले 2 दिन शिमला में टूटेगा बारिश का कहर

Saturday, Aug 03, 2019 - 03:35 PM (IST)

शिमला (योगराज):प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है,जिसे देखते हुए शिमला जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि बरसात के समय आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए सभी विभागों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिले में सेब सीजन के शुरू होने पर सभी सड़को को बहाल करने और उचित देख-रेख करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सेब बागवानो को अपनी फसल को मंडी तक पंहुचाने में कोई समस्या ना आए।

अमित कश्यप ने कहा की बरसात के समय में बिजली प्रोजेक्टों के डेम्स से पानी छोड़े जाने के संबंध में भी पूरी सावधानी बरती जा रही हे और इस दिशा में जरुरी चेतावनी बोर्ड व सायरन सिस्टम को भी लगाया गया है। व्हट्सएप्प ग्रुप बनाकर संबंधित पंचायतो के प्रधानों को इसके साथ जोड़कर डेमो से पानी छोड़ने की अग्रिम सुचना के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि लोगों को किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़े। शिमला जिले में अब तक बरसात के कारण 15 करोड़ का नुकसान हुआ है।शिमला जिले में अभी तक सामान्य रूप से बारिश हुई है।

Edited By

Simpy Khanna