कुल्लू में भारी बारिश से कंगनी नाले में आई बाढ़, 5 मकानों में घुसा मलबा (Video)

Tuesday, Aug 20, 2019 - 02:19 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में भारी बारिश ने जमकर कहर मचाया हुआ है। यहां बारिश से कंगनी नाले में बाढ़ आने से 5 मकानों व दुकानों में भारी मलबा घुस गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


इस दौरान एक मकान के 2 कमरे में नेपाल के मजदूर के 3 बच्चों व एक महिला को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया जिसके कारण 2 घंटे तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।


स्थानीय लोगों की मानें तो इस नाले में चौथी बार बाढ़ आई, जिससे यह मलबा घरों तक पहुंच गया है। इसके बाद दर्जनों मकानों, बस्ती की जमीनों व बगीचों को इस नाले से नुक्सान का खतरा मंडरा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि चौथी बार यह बाढ़ आई। कंगनी नाले में पिछले 15 सालों के बाद बाढ़ आई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

Ekta