कुल्लू में भारी बारिश से कंगनी नाले में आई बाढ़, 5 मकानों में घुसा मलबा (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 02:19 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में भारी बारिश ने जमकर कहर मचाया हुआ है। यहां बारिश से कंगनी नाले में बाढ़ आने से 5 मकानों व दुकानों में भारी मलबा घुस गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
PunjabKesari

इस दौरान एक मकान के 2 कमरे में नेपाल के मजदूर के 3 बच्चों व एक महिला को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया जिसके कारण 2 घंटे तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
PunjabKesari

स्थानीय लोगों की मानें तो इस नाले में चौथी बार बाढ़ आई, जिससे यह मलबा घरों तक पहुंच गया है। इसके बाद दर्जनों मकानों, बस्ती की जमीनों व बगीचों को इस नाले से नुक्सान का खतरा मंडरा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि चौथी बार यह बाढ़ आई। कंगनी नाले में पिछले 15 सालों के बाद बाढ़ आई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News