तस्वीरों में देखिए, कैसे हिमाचल में मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर

Thursday, Feb 21, 2019 - 03:47 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में भारी बर्फबारी के साथ-साथ बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। कुल्लू में बारिश से पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया है। भूस्खलन से कुल्लू-मनाली मार्ग के साथ 50 से अधिक सड़कें बंद हैं। कई इलाकों में बिजली गुल है।


किन्नौर में हिमस्खलन से शोंगटोंग-बारंग सड़क बंद है। कुल्लू में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए 21 फरवरी तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया है।

डीसी कुल्लू यूनुस ने इसकी पुष्टि की है। वहीं कुल्लू में सैंज घाटी के पागल नाला में बाढ़ से एक जीप बह गई जिससे चालक ने अपनी मुश्किल से जान बचाई। 


राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी से करीब 200 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है। विभाग ने भी कुल्लू, लाहौल, किन्नौर, चंबा, शिमला और मंडी के पहाड़ी क्षेत्रों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। 26 फरवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है।

Ekta