हिमाचल में इस दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि व हिमपात की चेतावनी जारी

Sunday, Apr 05, 2020 - 11:17 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलेगा।  7 से 10 अप्रैल तक उच्च व मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है जबकि 6 अप्रैल तक मध्य पर्वतीय इलाकों व मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। 7 व 8 अप्रैल को प्रदेश के कुछेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 7 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश, ओलावृष्टि व हिमपात की चेतावनी दी है तथा इसे लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान प्रदेश में तेज हवाएं चलने की भी आशंका है। मौसम विज्ञान कें द्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि यैलो अलर्ट शिमला, कुल्लू व चम्बा सहित मंडी, सिरमौर व सोलन जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों के लिए है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम साफ रहने से तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ौतरी दर्ज की गई।

Vijay