भारी बारिश ने मचाई तबाही, दुकानों में घुसा पानी-वाहन भी बहे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 07:42 PM (IST)

नादौन: हमीरपुर जिला के अंतर्गत आते नादौन उपमंडल के कुछ हिस्सों में बुधवार देर शाम हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गौना करौर में जहां दुकानों में पानी घुस गया, वहीं दुकानों के बाहर खड़े वाहन भी पानी में बह गए। भवड़ां-अमलैहड़ पेयजल योजना में भी पानी घुस गया।
PunjabKesari
दुकानों के अंदर रखा लाखों का सामान खराब हो गया। प्रभावित दुकानदारों तरसेम व भोलू आदि ने बताया कि अचानक हुई इस बारिश से संभलने का मौका ही नहीं मिला और सारा सामान खराब हो गया। चारों ओर कीचड़ भरा पानी फैल गया और सामान पानी में तैर गया जबकि भारी बारिश से बहे वाहनों को काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया।
PunjabKesari
मक्की की फसल पर भी ढाया कहर
उधर, मक्की की फसल पर भी इस बारिश ने कहर ढाया है। बारिश के साथ चली आंधी ने फसल को तहस-नहस कर डाला है। वहीं साथ लगते क्षेत्रों में भी काफी नुक्सान होने के समाचार मिले हैं। प्रभावितों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें राहत दी जाए। पंचायत प्रधान करौर सोनू कुमार, गौना प्रधान अमी चंद व उपप्रधान ब्रह्म दास ने बताया कि नुक्सान की सूचना प्रशासन को दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News