हिमाचल में अभी और सताएगा मौसम, इस दिन भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी

Friday, Jan 10, 2020 - 09:27 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में अभी मौसम लोगों को और सताने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 2 और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका जताई है, जिससे प्रदेश में 11 से 13 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। 13 जनवरी को शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चम्बा जबकि मंडी, कांगड़ा व सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जबकि निम्न व मध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश व तूफान की चेतावनी जारी की गई है, जिसके चलते सभी को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। मौसम में बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 15 से 17 जनवरी तक प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम में बदलाव से और बढ़ सकती हैं लोगों की मुसीबतें

मौसम में बदलाव से लोगों की मुसीबतें और अधिक बढ़ सकती हैं क्योंकि 8 जनवरी को हुई बर्फबारी के बाद अभी तक जीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। कई क्षेत्रों में बिजली, पानी और यातायात सेवाएं बंद हैं। सरकार के बर्फबारी से निपटने के दावे धरातल पर फेल हो चुके हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

Vijay