शिमला में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का उमड़ा सैलाब, होटलों में Occupancy बढ़ी

Sunday, Dec 16, 2018 - 10:08 PM (IST)

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला सहित कुफरी व ऊपरी शिमला में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटन उद्योग पटरी पर लौट आया है। काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और यहां की ठंडक भरी फिजाओं के बीच घूमने का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। छराबड़ा, कुफरी व फागू में अभी भी बर्फ जमी हुई है और बर्फ के बीच पर्यटक खूब मस्ती कर रहे हैं। शिमला व कुफरी सहित आसपास के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आमद बढऩे से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए हैं।

रिज मैदान व मालरोड पर पर्यटकों की भीड़

शिमला में होटलों में ऑक्यूपैंसी भी बढ़ गई है। शिमला पहुंचे पर्यटकों ने रविवार को विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर की। विशेषकर रिज मैदान व मालरोड पर पर्यटकों की भीड़ काफी अधिक देखने को मिली। आगामी दिनों में पर्यटकों की आमद और बढ़ेगी। होटलों में एडवांस बुकिंग का दौर जारी है। क्रिसमस व न्यू ईयर के आगमन को देखते हुए शहर के होटल सजने लगे हैं। इसके अलावा रविवार को अवकाश होने के चलते स्थानीय लोगों ने भी घूमने का लुत्फ उठाया।

Vijay