पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई टली

Wednesday, Mar 13, 2019 - 09:44 PM (IST)

शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ मानहानि के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिमला की अदालत द्वारा पारित समनिंग आदेशों को हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई 29 मई तक टल गई है। इस मामले में प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ चल रहे मानहानि के मामले की सुनवाई पर फिलहाल रोक लगा रखी है। मुख्य दंडाधिकारी शिमला की अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रेम कुमार धूमल, अरुण धूमल और अनुराग ठाकुर के विरुद्ध आपराधिक मानहानि का यह मामला दर्ज करवा रखा है।

हाईकोर्ट के समक्ष दलील दी गई है कि पहले प्रार्थी वीरभद्र सिंह ने प्रेम कुमार धूमल और अरुण जेतली के खिलाफ  आपराधिक मामला दर्ज करवाया था लेकिन 27.5.2014 को अरुण जेतली के खिलाफ मामला वापस ले लिया गया था। उसके बाद सी.जे.एम. शिमला ने 26.9.2014 को वीरभद्र सिंह द्वारा इस मामले में गवाहों के प्रारंभिक बयान दर्ज करवाए जाने के पश्चात प्रतिवादियों को अदालत ने तलब किया था।

Vijay