स्वास्थ्य मंत्री बोले-हिमाचल में लोगों के स्वास्थ्य का सहारा बनेंगी सरकार की ये 2 योजनाएं

Thursday, Aug 01, 2019 - 04:34 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सहारा और जीवन धारा योजना शुरू करने की योजना बनाई है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि जीवन धारा योजना के माध्यम से डायग्नोस्टिक वैन लोगों को घर-द्वार पर जाकर 64 टैस्ट फ्री करेगी और मुफ्त दवाइयां भी दी जाएंगी। जीवन धारा योजना का खाका स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर लिया है। योजना के तहत हिमाचल के 12 जिलों में जहां पी.एच.सी. हैं, वहां पर डायग्नोस्टिक वैन के माध्यम से लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिस भी इलाके में यह वैन जाएगी, उसकी सूचना पहले ही स्वास्थ्य विभाग और आशा वर्कर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाएगी ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। इलाके के लोगों को एक जगह इकट्ठा कर उनके टैस्ट किए जाएंगे व उन्हें फ्री दवाइयां दी जाएंगी।

सहारा योजना भी होगी शुरू, कैबिनेट में मिली मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग ने सहारा योजना भी शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसको कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है और जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर बीमारियों को चिन्हित किया है। इन बीमारियों से ग्रस्त लोगों के खाते में सरकार हर महीने 2 हजार रुपए दवाइयों के लिए डालेंगी। एक साल में 24 हजार रुपए लोगों को दवाई खरीदने के लिए सरकार देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब, जरूरतमंद और बेसहारा बीमार लोगों की दशा कैसे सुधारी जाए इसके लिए जयराम सरकार और स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है।

Vijay