जोनल अस्पताल में गाड़ी खड़ी की है तो हटा लो वर्ना कट जाएगा अापका चालान

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 01:18 PM (IST)

मंडी(नीरज): जोनल अस्पताल मंडी को जिन रसूखदारों ने पार्किंग का अड्डा बना रखा है। जानकारी के मुताबिक जोनल अस्पताल मंडी की पार्किंग में कई वाहन महीनों से खड़े हैं। कई रसूखदारों ने अपनी जान पहचान के जरिए यहां पर अपने वाहनों को पार्क कर रखा है क्योंकि इसके बदले में उन्हें कुछ भी नहीं देना पड़ता। इस कारण अस्पताल परिसर की पार्किंग सिकुड़ गई है। न तो स्टाफ को अपनी गाड़ियां खड़ी करने को जगह मिल रही है और न ही यहां आने वाले मरीजों को। इसकी शिकायत जब सीएमओ मंडी डा. जीवानंद चौहान के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से कार्रवाही के आदेश जारी कर दिए। 


वाहनों को हटाने की प्रक्रिया शुरू 
अस्पताल परिसर में खड़ी सभी गाडि़यों की डिटेल मंगवा ली गई है और अब यह पता लगाया जा रहा है कि कौन सी गाड़ी स्टाफ की है और कौन सी बाहरी व्यक्ति की। जो गाड़ी बाहरी व्यक्ति की होगी उसका पुलिस से चालान कटवाया जाएगा और मालिक को सूचित करके उसे वहां से हटाने को कहा जाएगा। सीएमओ डा. जीवानंद चौहान ने बताया कि अस्पताल की पार्किंग का गलत इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा और ऐसे वाहनों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News