स्वच्छ पेयजल देने की बात करने वाली सरकार के दावे निकले खोखले, लोग हुए परेशान

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2016 - 10:40 AM (IST)

धर्मपुर: सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग उपमंडल धर्मपुर में स्टाफ की कमी के चलते आम जनता को घर-द्वार तक पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। यहां लोगों को स्वच्छ पानी पर्याप्त मात्रा में घर-द्वार तक पहुंचाने के सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। स्टाफ की कमी के अभाव में लोगों को पेयजल की किल्लत झेलनी पड़ रही है। आलम यह है कि लोगों को हफ्तों और महीनों तक पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता जबकि  गर्मियों में यह समस्या काफी उग्र रूप धारण कर लेती है। बिना स्टाफ के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की अनेक योजनाएं बंद पड़ी हैं।

ये पद चल रहे रिक्त 
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल धर्मपुर के तहत 182 पद कर्मचारियों के रिक्त चल रहे हैं। इनमें 1 पद कनिष्ठ अभियंता, 4 पद सर्वेयर,1 पद पटवारी का, 5 पद वर्क इंस्पैक्टर,1 पद इलैक्ट्रीशियन, 4 पद मैसन, 42 पद फीटर, 42 पद पंप आप्रेटर, हैल्पर 6 पद, बेलदार के 31 पद, स्टोर क्लर्क 1 पद, चौकीदार 37 पद, ड्राइवर का 1 पद, पंप अटैंडैंट 3 ,  सैंपल टैंकर 1 पद खाली चल रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News