करसोग की दुर्गम पंचायत खन्योल बगरा में लगा स्वास्थ्य शिविर

Saturday, Mar 16, 2019 - 09:31 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर गौतम): उपमंडल करसोग दुर्गम पंचायत खन्योल बगरा में शनिवार को  स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक विशेष शिवर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन युवक मंडल खन्योल बगरा के सहयोग से हुआ। खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग राकेश प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिवर में लोगों की हर प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई और मुफ्त दवाइयां भी बांटी गईं। उन्होंने बताया कि लोगों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है, जिसमें विभाग काफी हद तक सफल रहा है और युवाओं की इस तरह के शिवरों को सफल बनाने में अहम भूमिका रहती है।

शिविर में 300 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच

इस स्वास्थ्य शिवर में रक्तचाप, खून टैस्ट, शुगर, दन्त और आंखों की जांच की गई। शिविर में लगभग 300 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस शिविर में 8 चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं जबकि लगभग 10 स्वास्थ्य कर्मियों व आशा वर्करों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया जबकि युवक मंडल के सदस्यों ने लोगों को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए बुजुर्गों तथा बच्चों को शिविर स्थल तक ले जाने में पूरा सहयोग किया।

Vijay