Kullu: टीबी मुक्त हुई ग्राम पंचायतों के प्रधान सम्मानित
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 04:35 PM (IST)
मनाली (सोनू): जिला लाहौल-स्पीति के स्पीति उपमंडल में टीबी मुक्त हुईं 5 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व उप-प्रधानों को अतिरिक्त उपायुक्त काजा राहुल जैन ने सोमवार को सम्मानित किया। उन्होंने सभी पंचायत प्रधानों को गांधी की कांस्य की प्रतिमा और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्पीति उपमंडल में कुल 13 ग्राम पंचायतों में से 5 ग्राम पंचायतें काजा, किब्बर, खुरिक, डैमूल और लंगजा टीबी मुक्त हुई हैं। उन्होंने पंचायत प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि यह घाटी के लिए खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि देश में टीबी उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2025 रखा है।
इस क्रम में इन 5 ग्राम पंचायतों का टीबी मुक्त होना अहम है लेकिन हमारा लक्ष्य है कि स्पीति घाटी की सभी 13 ग्राम पंचायतों को टीबी से मुक्त करवाना है। उन्होंने बताया कि गांव देश की इकाई हैं और यदि गांव ही टीबी मुक्त हो जाएंगे तो देश भी टीबी मुक्त हो जाएगा। उन्होंने घाटी के अन्य ग्राम पंचायतों को भी टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में प्रयास तेज करने को कहा। इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी काजा डाॅ. तेंजिन ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत टीबी उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here