वीडियो वायरल मामले में सस्पैंड हैड कांस्टेबल मनोज ठाकुर की सेवाएं फिर बहाल

Tuesday, Mar 31, 2020 - 05:44 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लॉकडाऊन के बाद सदर थाना मंडी में हैड कांस्टेबल  मनोज ठाकुर द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने उन्हें संस्पैंड कर दिया था लेकिन अब उनकी सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है। हालांकि मनोज ठाकुर के खिलाफ विभागीय जांच भी जारी रहेगी और उनकी तैनाती भी पुलिस लाइन मंडी में ही रहेगी। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस आपात स्थिति में फोर्स की कमी को देखते हुए मनोज ठाकुर की सेवाओं को बहाल कर दिया गया है, लेकिन विभागीय जांच जारी रहेगी।

बता दें कि मनोज ठाकुर का सदर थाना मंडी में लठों को सैनिटाइज करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वह कह रहे हैं कि लठ तो बजेगा लेकिन कोरोना नहीं होगा। इसी के कारण उन पर निलंबन की गाज गिरी थी लेकिन अब दोबारा से उनकी सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। गौरतलब है कि मनोज ठाकुर एक देशभक्ति की कविता के कारण सुर्खियों में आए थे और उसके बाद देश भर में उन्हें एक नई पहचान मिली थी लेकिन सोशल मीडिया पर ही पोस्ट वायरल होने के कारण उन्हें सस्पैंड भी होना पड़ा।

Vijay