बुजुर्ग महिला बदसलूकी मामले में हैड कांस्टेबल पर गिरी गाज, SP ने किया लाइन हाजिर

Wednesday, Jul 03, 2019 - 03:54 PM (IST)

मंडी (नीरज): बुजुर्ग महिला की पुलिस चौकी में सुनवाई न होने के मामले पर एसपी मंडी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने के साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। पुलिस चौकी गागल में प्रभारी का कार्य देख रहे हैड कांस्टेबल नेक राम के खिलाफ जांच का जिम्मा एसएसओ बल्ह राजेश ठाकुर को सौंपा गया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला द्वारा उनके पास आकर की गई शिकायत के आधार पर यह जांच बैठाई गई है और चौकी प्रभारी का काम देख रहे हैड कांस्टेबल नेक राम को लाईन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं महिला की शिकायत पर गागल पुलिस चौकी में क्रॉस एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। 

यह है पूरा मामला

पिछले कल यानी मंगलवार को मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले गागल गांव में दो परिवारों के बीच रास्ते को लेकर मारपीट हो गई। बुजुर्ग महिला द्रोमती देवी मारपीट वाले स्थान से जान बचाकर भागी और मदद मांगने पुलिस चौकी गागल पहुंची। यहां पुलिस कर्मियों ने उसे तीन घंटों तक बैठा रखा और कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा बुजुर्ग के खिलाफ केस करने की धमकी दी। पीड़िता ने इसके बाद एसपी मंडी के पास न्याय की गुहार लगाई तो एसपी मंडी ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए।

Ekta