नूरपुर मामले के साथ शिमला बस हादसे में HC ने लिया यह बड़ा Action

Monday, Jul 01, 2019 - 01:34 PM (IST)

शिमला (योगराज): राजधानी शिमला के झंझीड़ी में हुए दर्दनाक स्कूल बस हादसे को लेकर प्रदेश हाईकोर्ट ने सुमोटो लेते हुए नूरपुर स्कूल बस हादसे में लंबित जनहित याचिका के मामले के साथ सुनवाई करने का फैसला लिया। मामले को लेकर मंगलवार यानी 2 जुलाई को सुनवाई होनी है। वहीं हाईकोर्ट के वकीलों ने चीफ जस्टिस की खंडपीठ के समक्ष सुमोटो एक्शन लेने के लिए मेंशन मेमो दायर कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई। जिस पर कोर्ट ने इसे नूरपुर स्कूल बस हादसे में लंबित जनहित याचिका वाले मामले के साथ सलग्न कर मामले पर सुनवाई तय की है। 

उल्लेखनीय है कि झंझीड़ी बस हादसे में 2 बच्चों और चालक की मौत हो गई है जबकि 5 घायल बच्चों और बस कंडक्टर को आईजीएमसी में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। बस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर खड़ी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले और चक्का भी किया।बताया जा रहा है कि बस का इन्सुरेंस भी 3 जून को एक्सपायर हो गया था। परिवहन विभाग ने इसे समय पर रिन्यू करना जरूरी नहीं समझा।

Ekta