लकड़ी के सेल डिपो में शार्ट सर्किट ने बरपाया कहर, 20 लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 07:42 PM (IST)

गोहर: नाचन क्षेत्र की बाल्हडी पंचायत के तडाई गांव में मंगलवार देर रात एक लकड़ी के सेल डिपो में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे 20 लाख का नुक्सान हुआ है। आग से आरा मशीन, प्लेनर और डिपो में देवदार, कायल और तुनी की लकड़ी जलकर राख हो गई। प्रभावित गोबिंद राम ने बताया कि मंगलवार देर रात अचानक उनके लकड़ी सेल डिपो में आग लग गई। घटना की भनक लगते ही उन्होंने स्थानीय लोगों सहित पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड के वाहन घटना स्थल पर पहुंचते तब तक सबकुछ राख हो चुका था।
PunjabKesari
हलका पटवारी डोलम नेगी ने बताया कि अग्रिकांड की इस घटना में करीब 20 लाख का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। एस.एच.ओ. गोहर मनोज वालिया ने घटना की पुष्टि की है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News