संगड़ाह महाखुमली के बाद दिल्ली का रुख करेंगे हाटी, गृह मंत्री से करेंगे मुलाकात

Saturday, Apr 16, 2022 - 12:23 AM (IST)

नौहराधार में 8 पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं विशिष्ट लोगों की बैठक संपन्न
नौहराधार (नाहन) (एसआर पुंडीर):
नौहराधार में शुक्रवार को 8 पंचायतों के प्रतिनिधियों तथा विशिष्ट लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डाॅ. अमीचन्द कमल ने कहा कि हाटियों का केस केंद्र सरकार के विचाराधीन है। संगड़ाह महाखुमली के संपन्न होने के बाद अपना केस आगे बढ़ाने के लिए हाटी नेतृत्व दिल्ली का रुख कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने का प्रयास करेगा। इसी बीच मुख्यमंत्री से भी मुलाकात के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप से भी संपर्क रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा हाटियों के मुद्दे को खुला समर्थन देना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश तथा देश का भाजपा नेतृत्व हाटियों की मांग के पक्ष में खड़ा है। हाटिायों का केस 2 फरवरी को ट्राइबल मंत्रालय से रजिस्ट्रार जनरल को चला गया था। संगड़ाह हाटी महाखुमली में पहुंचने वाले भाजपा नेताओं से इस मुद्दे पर आगामी कदम उठाने के संबंध में बात की जाएगी। आंदोलन को किसी भी स्तर पर ढीला नहीं पडऩे दिया जाएगा।

बैठक में नौहरा क्षेत्र की चोकर, नोहरा, भुटली मानल, शामरा, भुजोंड, देवना थनगा, देवा मानल तथा भराड़ी से आए पंचायत प्रतिनिधियों तथा विशिष्ट लोगों ने भाग लिया। संगड़ाह में भी हाटियों ने बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता जैलदार तपेंद्र सिंह चौहान ने की। बैठक में संगड़ाह खंड हाटी समिति के अध्यक्ष रविंद्र चौहान, रमेश वर्मा, मनोज कमल, दलीप सिंह, जगत सिंह, हेमचंद शर्मा, राजेंद्र सिंह, रविंद्र वर्मा तथा ग्राम पंचायत संगड़ाह, लानापालर व लुधियाना के प्रधानों, पंचायती राज प्रतिनिधियों सहित विशिष्ट लोगों ने भी भाग लिया। बैठक में 17 अप्रैल की महाखुमली में पहुंचने वाले अनुमानित 10 हजार से अधिक लोगों के खाने-पीने तथा बैठने की व्यवस्था के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay