स्कूटी की लाइटें बंद कर ले जा रहे थे चरस की खेप, नाके पर चढ़े पुलिस के हत्थे

Saturday, Aug 03, 2019 - 03:55 PM (IST)

मंडी (नीरज): पुलिस को चकमा देने और सभी से छुपकर जाने की फिराक में 2 चरस तस्कर रात के अंधेरे में स्कूटी पर सवार होकर उसकी लाइटें बंद करके चरस की खेप लेकर जा रहे थे लेकिन स्कूटी की लाइटें बंद करना इन चरस तस्करों को ही भारी पड़ गया। अंधेरे में इन्हें यह भी पता नहीं चला कि आगे नाके पर पुलिस तैनात है। इसलिए अंधेरे में ले जाई जा रही स्कूटी को पुलिस ने नाके पर रोक लिया। औट थाना पुलिस के प्रभारी इंस्पैक्टर ललित महंत के नेतृत्व में एक टीम नाके पर मौजूद थी।

स्कूटी पर पीछे बैठे व्यक्ति से बरामद हुई चरस

जैसे ही बंद लाइटों वाली स्कूटी यहां पहुंची तो उसे जांच के लिए रोका गया। स्कूटी को 20 वर्षीय दीक्षित चला रहा था जबकि पीछे 35 वर्षीय रमेश चंद बैठा हुआ था। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो रमेश चंद के पास से 427 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। डी.एस.पी. पधर मदनकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

Vijay