टकोली में ढाबे से 1.24 किलो चरस बरामद, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 12:10 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): विजीलैंस मंडी थाना की टीम ने टकोली बाजार में एक ढाबे में एक किलो से अधिक चरस बरामद की है। विजीलैंस मंडी थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि दुकान पर आरोपी चरस बेचने का काम कर रहा है। जब  टीम ने दुकान पर छापा मारा तो काऊंटर में पीले रंग का लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें 1.24 किलोग्राम चरस थी। विजीलैंस ने आरोपी योगेश कुमार पुत्र ऋषि कुमार निवासी टकोली को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर दिया है। एडीशनल एसपी विजीलैंस मंडी कुलभूषण वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News