बिंद्राबणी में नाके पर गाड़ी से चरस बरामद, कुल्लू के 3 युवक गिरफ्तार

Thursday, Dec 17, 2020 - 10:45 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): सदर थाना सदर टीम ने बिंद्राबणी में लगाए नाके के दौरान एक कार की तलाशी के दौरान 230 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मंडी सदर थाना पुलिस बुधवार रात को चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बिंद्राबणी के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी कि इस बीच कुल्लू से मंडी की ओर आ रही एक बोलेरो गाड़ी को तलाशी के लिए रोका गया, जिसमें बैठे 3 युवाओं के कब्जे से 230 ग्राम चरस बरामद होने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा वाहन और चरस को कब्जे में ले लिया गया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान वाहन चालक भूपेंद्र कुमार (25) पुत्र किशन चंद निवासी गांव सुमा डाकघर डुगीलग जिला कुल्लू, वेद राम (33) पुत्र हीरा लाल निवासी झिडी बैहड डाकघर मणिकर्ण जिला कुल्लू और नितेश कुमार 20 वर्ष पुत्र तीर्थ राम निवासी शांगना डाकघर मनीकर्ण भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay